जम्भेश्वर सेवक दल ने गोडू से मुकाम के लिए 600 किवंटल गेंहू भेजा
बीकानेर बज्जू 13 जुलाई 2020
अखिल भारतीय गुरु जम्भेश्वर सेवक दल मुकाम इकाई बज्जू द्वारा 600 किवंटल गेंहू एकत्रित करके जम्भेश्वर मंदिर गोडू से मुकाम के लिए रवाना किया ।
सेवक दल के सचिव महावीर गोदारा ने बताया कि बज्जू उपखण्ड के गोडू, फुलासर, रणजीतपूरा , मानकासर, मोडायत , आरडी 860, गजेवाला के चक ढाणियों से जम्भेश्वर मंदिर मुकाम के लिए 600 किवंटल गेंहू एकत्रित की , इस एकत्रित की गई गेंहू को सेवक दल के जिला प्रधान महिराम बेनीवाल के नेतृत्व में सोमवार को गोडू जम्भेश्वर मंदिर से दो ट्रको में भरकर रवाना किया गया ।
इस अवसर पर रामेश्वर धायल, साहबराम भाम्भू, सहीराम गोदारा, रामचन्द्र डूडी, मांगीलाल , काशीराम धायल, ओमप्रकाश खीचड़, सावँरलाल बेनीवाल, हरिराम खीचड़ सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।