बीकानेर में 2 साल की बच्ची आई कोरोना पॉजिटीव, इन क्षेत्रों में मिले अब संक्रमित
बीकानेर जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अभी-अभी आई रिपोर्ट में सर्वोदय बस्ती से 23 वर्षीय युवक, पुष्करणा स्कूल से 67 वर्षीय पुरूष, समतानगर से 60 वर्षीय महिला, सर्वोदय बस्ती से 58 वर्षीय पुरूष, शिवबाड़ी से 42 वर्षीय महिला और 2.5 वर्षीय बच्ची, हनुमानहत्था से 30 वर्षीय पुरूष, तिलकनगर से 63 वर्षीय पुरूष, नत्थूसर गेट से 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।