बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी और भारत को लेकर दिए गए बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया :
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष भुलावल भुट्टो ज़रदारी द्वारा भारत और सिंधु नदी को लेकर दिए गए बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली है ।
सिंध प्रांत के सुक्खर में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने भारत का नाम लेते हुए कहा था की “या तो सिंधु नदी में हमारा पानी रहेगा या उनका खून” ।
बिलावल भुट्टो के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटील समेत कई बड़े नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।
श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि “बिलावल भुट्टो का बयान बेवकूफी भरा है ऐसे बयानों को सम्मान नहीं देना चाहिए” एवं श्री सी. आर.पाटिल ने कहा कि “हम ऐसी धमकी से नहीं डरते हैं” ।
