मोमासर के राजकीय विद्यालय का 12वीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम रहा 100%
मोमासर, बीकानेर 13 जुलाई 2020
रा. उ. मा. मोमासर मे कॉम. का परिक्षा परिणाम 100 % रहा है, संस्था प्राचार्य श्री राम लाल जाट ने बताया कि विद्यालय में वाणिज्य वर्ग में कुल 16 छात्र छात्राएं थी, जिनमे से 12 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। छात्रा पूनम सुथार ने सर्वोत्तम 85.8%अंक प्राप्त किये । संस्था प्राचार्य नेे सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं तथा शाला स्टाफ को बधाइयां दी है।