वर्षों से पड़ी गंदगी को हटाकर युवाओ ने पौधरोपण करके पर्यावरण व स्वच्छता का दिया सन्देश
बज्जू :- उपखंड मुख्यालय बज्जू में लगभग 2 दिन की मेहनत के बाद क्षेत्र के युवाओ ने वर्षो से जमी गंदगी को हटाकर स्वच्छ्ता का संदेश दिया। राजकीय सामुदायिक अस्पताल के पास इतनी गंदगी थी कि वहां से निकलना ही मुश्किल था लेकिन यहां के स्थानीय लोगों एवं बैंक ऑफ बड़ौदा की अगवाई में युवाओं ने एक प्रण लिया कि इस तस्वीर को बदलना है और प्रकृति ने भी पूरा सहयोग किया । ऐसा माहौल बना कि 2 दिन के अंदर संपूर्ण वातावरण बदल गया। इस पूरी प्रक्रिया में सर्वप्रथम आसपास की गंदगी को साफ किया गया । राजस्व तहसीलदार बज्जू हरिसिंह शेखावत, बैंक ऑफ़ बड़ौदा बज्जू शाखा प्रबंधक महेश भाटी, किसान संघ के करणाराम भादू , देवीलाल चौधरी, एडवोकेट दिनेश जाखङ, अशोक शर्मा, संदीप चौधरी, गजेंद्र सिंह, मांगीलाल गोदारा, भरतसिंह सोढा, दिनेश भाटी , रामनिवास ज्याणी आदि के साथ दर्जनो युवाओ व दुकानदारों ने सफाई के बाद पौधा रोपण किया गया। स्थानीय दुकानदारों व बैंक ऑफ बड़ौदा बज्जू के द्वारा पौधों के रखरखाव व सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई ।