बीकानेर में फिर मिले कोरोना संक्रमित
बीकानेर में पॉजिटिव आने की चैन टूटने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को आएं 106 पॉजिटिव केस के बाद रविवार को फिर नये मामले रिपोर्ट हुए। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई रिपोर्ट में 7 नये पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। अब इनको मिलाकर आंकड़ा 869 हो गया है। जबकि अब तक कोरोना संक्रमण से 24 मौतें हो चुुकी है।