राजस्थान में आज सुबह मिले 153 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 23901 पर
प्रदेशभर में रविवार सुबह 153 संक्रमित मरीज मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई। आज मिले नए संक्रमित मरीजों के बाद राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 23901 हो गया है। वही 507 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। आज सुबह सबसे अधिक अलवर में 42, जयपुर में 31, अजमेर में 25, कोटा में 14, सिरोही में 13, करौली में 08, बाड़मेर मे 07, बूंदी, झुंझूनूं में 4-4, बांसवाड़ा में 2 और 3 अन्य राज्यों के संक्रमित मरीज मिले। संक्रमित मरीजों के अलावा जयपुर, नागौर, सिरोही और टोंक में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई। प्रवासी संक्रमित मरीजों की बात करें तो राज्य में 5 हजार 992 प्रवासी संक्रमित मिल चुके है।
प्रदेशभर में अब-तक 10 लाख 32 हजार 198 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 10 लाख 3 हजार 903 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 4394 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
एक्टिव केसों की संख्या हुई 5492
प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों के साथ एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार सुबह तक राज्य में 5 हजार 492 एक्टिव केस हो गए है। इधर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 17 हजार 902 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 17 हजार 541 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 33 मरीज कोरोना से रिकवर हुए वहीं 41 को अस्पताल से छुट्टी मिली।