अमिताभ बच्चन ने वीडियो जारी कर कहा डॉक्टर नर्स ईश्वर के रूप में, देखें पूरा वीडियो
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अमिताभ जिस नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं उसके लिए बिग बी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था. वीडियो में अमिताभ ने नानावटी अस्पताल और मेडिकल स्टाफ के लोगों की बेहिसाब तारीफ की है. अमिताभ ने अपने वीडियो में कहा कि मैं डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के आगे नतमस्तक हूं.
अमिताभ ने इस वीडियो में कहा कि ये दिन थोड़े निराशाजनक हैं. अस्पताल में काम करने वालों में ईश्वर का रूप है. अमिताभ ने कहा कि मैंने पिछले दिनों गुजरात के सूरत का एक बिलबोर्ड शेयर किया था जिस पर लिखा था कि आपको पता है कि मंदिर क्यों बंद हैं? क्योंकि भगवान सफेद कोट पहनकर अस्पताल में काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं आप सबके सामने नतमस्तक हूं क्योंकि आप न होते तो जाने इंसानियत कहां जाती. अमिताभ ने अपने वीडियो में डॉक्टरों, नर्सों और पूरे मेडिकल स्टाफ की बहुत तारीफ की है. अमिताभ ने अपने वीडियो में ये भी कहा कि वह जब भी नानावटी अस्पताल आते हैं तो उन्हें बहुत बेहतर ट्रीटमेंट मिलता है.