छात्र नेता सतपाल बिश्नोई की 18 वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
बज्जू
डूंगर महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे स्व. कॉमरेड सतपाल बिश्नोई की 18 वीं पुण्यतिथि पर बज्जू स्थित बिश्नोई धर्मशाला में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन छात्र संगठन एसएफआई द्वारा किया गया । इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्व सतपाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर छात्र नेता बनवारी गोदारा ने कहा कि स्व. सतपाल बिश्नोई बिकानेर सम्भाग के छात्र हितेषी नेता थे , जिन्होंने छात्र संगठन एसएफआइ में रहते हुए छात्र हितों के लिए संघर्ष किया , इसलिए आज के समय मे उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके अधूरे छोड़े ख्वाबो को पूरा करने के लिए छात्र नेताओं को आगे आकर जातिवाद के जहर का अंत , सामाजिक सरोकारों को समर्पण, विकास के अवयवों का सार्थक समागम और लंबित समस्याओं का निराकरण ही सच्ची श्रंद्धाजलि होगी । शनिवार को बिशनोई धर्मशाला में आयोजित श्रंद्धाजलि सभा मे बनवारी लाल गोदारा, दुलीचन्द भोभरिया, सुरेंद्र बेनीवाल, प्रकाश सैन, बजरंग, मांगीलाल सहित छात्र उपस्थित रहे ।