जयपुर. राजस्थान में मानसून के असर से अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण इस बार मानसून सीजन में अब तक 135 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. इससे कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. वर्तमान में चंबल नदी का जलस्तर 127 मीटर पर है. खतरे का निशान 130.79 मीटर है. जिला प्रशासन ने एहतियातन निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में 2 इंच तक बारिश हुई है. सीकर के श्रीमाधोपुर में शुक्रवार को दोपहर बाद 1 घंटे तक तेज बरसात हुई. तेज बारिश के चलते पुराने बस स्टैंड पर दुकानों में पानी घुस गया. गंगापुर सिटी कस्बे में भी कुछ ऐसे ही हाल रहे. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शनिवार को 4 जिलों कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
सबसे अधिक बारिश सवाई माधोपुर में हुई
मौसम विभाग के अनुसार, सबसे अधिक बारिश सवाई माधोपुर के बौंली में 53MM, चौथ का बरवाड़ा में 26, भरतपुर के पहाड़ी में 32, डीग में 21, राजसमंद के खमनोर में 22, नागौर के लाडनूं में 20, जयपुर के फागी में 50 और टोंक के मालपुरा में 23MM बरसात दर्ज हुई. पूर्वी राजस्थान में बरसात से गर्मी कंट्रोल रही, लेकिन कई जिलों में उमस रहने से लोग परेशान रहे.
मौसम विभाग को डेली डाटा रिपोर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाट रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 43.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में किया 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
ये रहा अधिकतम तापमान
ये रहा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 32.4 डिग्री, अलवर 34.0 डिग्री, जयपुर में 35.4 डिग्री, सीकर में 34.0 डिग्री, कोटा में 33.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.8 डिग्री, बाड़मेर में 33.6 डिग्री, जैसलमेर में 38.1 डिग्री, जोधपुर में 33.7 डिग्री, बीकानेर में 40.6 डिग्री, चूरू में 39.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.1 डिग्री और माउंट आबू में 22.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, अलवर में 27.4 डिग्री, जयपुर में 27.0 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर 26.7 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 25.5 डिग्री, बीकानेर में 28.3 डिग्री, चूरू में 28.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.8 डिग्री और माउंट आबू में 31.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन अभी जयपुर, बीकानेर से होकर गुजर रही है. इस कारण भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. कोटा, उदयपुर संभाग के एरिया में 2 से 3 तीन तक कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. शनिवार को 4 जिलों कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अगले 2-3 दिन कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.