हनुमानगढ़ में आज आई रिपोर्ट में ये मिले कोरोना संक्रमित
हिसार में हुई एक शादी में शामिल हुए लोगों की रिपोर्ट लगातार पॉजीटिव के रूप में सामने आ रही है। बता दें कि हनुमानगढ़ जिले की जारी हुई रिपोर्ट में चार कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए है। जिसमें एक जंक्शन की सिविल लाइन क्षेत्र से, एक पीलीबंग की ग्राम पंचायत पंडितावाली और दो पॉजीटिव नोहर के वार्ड नंबर 30 में पाये गए है। जानकारी के अनुसार नोहर में पाये गए दो पॉजीटिव दादी-पोता है जो कि हिसार में हुई शादी में शामिल हुए थे। वहीं सिविल लाइन का पॉजिटिव पहले से कोरोना पॉजिटिव के क्लोज कॉन्टैक्ट में था तथा पंडितावाली का पॉजिटिव पीलीबंगा के पहले से कोरोना पॉजिटिव के कॉन्टैक्ट में था। सीएमएचओ डॉ. अरूण चमडिय़ा के अनुसार इन 4 पॉजीटिव सहित जि़ले में अब कुल 129 कोरोना संक्रमित केस हो गए है तथा 1 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।