चूरू-शुक्रवार को मिले 15 पॉजिटीव से जिले में हुए 373 संक्रमित
चूरू जिले में रौजाना कोरोना संक्रमित मिल रहे है, शुक्रवार को जिले में 15 संक्रमित मिले जिनमे से 12 सरदारशहर के थे। रतनगढ़ के सीएमएचओ ऑफिस में काम करने वाला एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटीव निकला। चूरू में एक गर्भवती महिला, महिला भिवंडी से आई थी। तारानगर का एक 30 वर्षीय पुरुष भी शुक्रवार को पॉजिटीव मिला, सरदारशहर में वार्ड 6 में कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आये दो, तेलंगाना से आया एक, वार्ड सात में भिवंडी से आये दो, वार्ड दो में फरीदाबाद से आया एक, भादासर व हरदेसर में अहमदाबाद से आया एक एक व्यक्ति, अड़सीसर का अहमदाबाद से आया एक, जयसंगसर का भावनगर से आया एक तथा फोगा में असम से आये दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। अगर जिले के ब्लॉक के हिसाब से बात करें तो चूरू ब्लॉक में अब तक 60, रतनगढ़ ब्लॉक में 64, सरदारशहर ब्लॉक में 144, सुजानगढ़ ब्लॉक में 70, राजगढ़ ब्लॉक में 6, तारानगर ब्लॉक में 21 संक्रमित मील चुके है। इसके अलावा सात अन्य है। जिले में कुल 372 कोरोना संक्रमित मिल चुके है।