♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बज्जू – पेचवर्क के वर्कऑर्डर से आक्रोशित हुवे सड़क संघर्ष समिति के लोग कहा पेचवर्क शुरू हुवा तो करेंगे आंदोलन

प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिला

बज्जू :- सांखला फांटा से बज्जू क्षतिग्रस्त सड़क के नवनिर्माण का बजट पारित होने के बाद भी इस सड़क पर पेचवर्क कार्य शुरू करने का वर्कऑर्डर जारी कर दिया जिससे सड़क संघर्ष समिति के लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया जिसके चलते सड़क संघर्ष समिति ने शुक्रवार दोपहर जिला कलेक्टर के नाम बज्जू राजस्व तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा । तथा बताया कि इस सड़क पर पेचवर्क का कार्य शुरू किया गया तो संघर्ष समिति इसका विरोध करेगी व कार्य रुकवा देगी ।
सड़क संघर्ष समिति के जीवनराम बिशनोई ने बताया कि सांखला फांटा से गोडू तक पूर्णतया क्षतिग्रस्त सड़क के नवनिर्माण को लेकर पिछले 160 दिनों से उपखण्ड कार्यालय के आगे धरने पर बैठे है ओर संकल्प है कि जब तक सड़क नवनिर्माण शुरू नही तब तक धरने पर रहेंगे तथा सड़क नवनिर्माण के लिए पिछली राज्य सरकार ने 49 किमी सड़क नवनिर्माण के लिए चार ठेकेदारों को कार्य शुरु करने का वर्कऑर्डर दे दिया जिसमे एक ठेकेदार ने कार्य शुरु कर दिया उसके बाद वर्तमान राज्य सरकार कार्य रुकवा दिया तथा वर्तमान राज्य सरकार ने इसके चलते सड़क नवनिर्माण के लिए बीस करोड़ का बजट जारी कर दिया उसके बाद भी जनता को गुमराह करते हुवे पेचवर्क कार्य का ऑर्डर निकाल दिया जो कि इस क्षेत्र के आमजन के साथ अत्यचार है जिससे आक्रोशित संघर्ष समिति पेचवर्क का विरोध करेगी व कार्य शुरू नही होने देगी । समिति के गोदारा ने बताया कि हमने प्रशासन को अवगत करवा दिया है उसके बाद भी पेचवर्क कार्य शुरु कर दिया गया तो क्षेत्र के लोग सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले आन्दोलन की राह पकड़ लेंगे ।
समिति के लोगो ने बताया कि हमने आरटीआई के माध्यम से जानकारी ली तो उसमें सामने आया कि सांखला फांटा से बज्जू के बीच मे पचास लाख के बजट से 19 किमी का पेचवर्क कार्य शुरू होगा जिसको लेकर क्षेत्र के लोगो मे रोष व्याप्त हो गया ।
शुक्रवार की बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को ज्ञापन देने वालो में एडवोकेट दिनेश जाखड़, ओमप्रकाश चौधरी तेजपुरा, बस्तीराम बिशनोई, दीपक सोनी, हरचंदराम गोदारा, ओमप्रकाश दर्जी सहित संघर्ष समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला :- सांखला फांटा से गोडू तक सड़क नवनिर्माण व पेचवर्क कार्य शुरु नही करने को लेकर सड़क संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार दोपहर जिला कलेक्टर से मिला व 160 दिन से चल रहे धरने के बारे में अवगत करवाते हुवे कहा कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है क्षतिग्रस्त सड़क जो कि पिछले एक दशक से पीड़ित है आमजन ओर सरकार बजट देने के नाम पर गुमराह कर रही । जिसपर कलेक्टर ने कहा कि आपकी समस्या को सुना जाएगा व जल्द ही बज्जू धरने पर पहुंचने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया । कलेक्टर से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में बीरबल राम खीचड़, थानाराम , गुमानाराम, गंगाबिशन गोदारा, पूनमचंद , कमलकिशोर, रामदयाल धारणियां , शंकर लाल उपस्थित रहे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000