
सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पांचवी बार हुआ मोमासर में सेनेटराइजेशन
बीकानेर, मोमासर 10 जुलाई 2020
सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के आर्थिक सहयोग में मोमासर गांव के मार्गों, गलियों को ग्राम पंचायत द्वारा सेनेटाइज किया गया। उपसरपंच जुगराज संचेती से बताया कि मोमासर को पांचवीं बार सेनेटराइज किया गया है, जिसमे गांव के सभी मार्ग, गलियां, स्कूल, बाजार शामिल है, इसके अलावा मोमासर के निकटवर्ती 25 गांवो को सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक बार सेनेटराइज किया जा चुका है, साथ ही 12 गांवो को तीन बार सेनेटाइज किया जा चुका है। आज करवाये सेनेटाइजेशन में सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट के जयचंद लाल सेठिया, बजरंग लाल सोनी, विद्याधर शर्मा, आनंदजी प्रजापत, गोपालराम गोदारा, रामकिशन सोनी, अमर सिंह राजपूत, भीयाराम प्रजापत आदि मौजूद थे