जयपुर. राजधानी जयपुर में कर्ज से परेशान होकर एक कारोबारी राजेश शर्मा ने अपनी जान दे दी. राजेश ने कर्जदार से परेशान होकर सोमवार को जयपुर के ट्रांसपोर्ट थाने के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. उसके बाद राजेश को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां मंगलवार को सुबह उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मौत से पहले दिए गए राजेश के पर्चा बयान के आधार पर केस की जांच कर रही है. लेनदेन का यह मामला करीब डेढ़ करोड़ रुपये जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार राजेश शर्मा प्रोपर्टी का कारोबार करता था. उसने प्रोपर्टी कारोबारी से कैलाश माहेश्वरी से डेढ़ करोड़ रुपये उधार ले रखे थे. रमेश उधार की इस रकम का ब्याज समय पर चुका रहा था. राजेश का आरोप था कि उसे मूल रकम को लेकर परेशान किया जा रहा था. कैलाश ने कुछ दिन पहले रमेश के घर जाकर उसकी पत्नी और बच्चियों को धमकाया था. इससे वह सदमे में आ गया था. उसके बाद रमेश ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में इस संबंध में शिकायत दी थी.
पुलिस थाने के सामने लगाई आग
उसके बाद पुलिस ने रविवार रात उसकी FIR भी दर्ज कर ली थी. लेकिन सोमवार को सुबह रमेश ने थाने के बाहर पहुंचकर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. रमेश को आग की लपटों में घिरा देखकर वहां अफरातफरी मच गई. बाद में उसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. आग के कारण रमेश 55 फीसदी से अधिक जल गया था. उसे बर्न वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया. वहां उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाए गए. इसमें उसने प्रॉपर्टी कारोबारी कैलाश माहेश्वरी पर गंभीर आरोप लगाए.
परिवार में मच गया कोहराम
अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भी राजेश की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई. आखिरकार मंगलवार को सुबह उसने दम तोड़ दिया. कारोबारी की मौत उसके परिवार में कोहराम मच गया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की विभिन्न एंगल से जांच में जुटी हुई है. राजस्थान में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं.