बीकानेर जिले में मिले फिर इतने कोरोना संक्रमित
बीकानेर शहर में कोरोना संक्रमण ने अब रफ्तार ओर तेज कर ली है। अभी-अभी आई रिपोर्ट 13 नए केस रिपोर्ट हुए है। जानकारी के अनुसार गोगागेट से 48 वर्षीय पुरूष, नत्थूसर बास से 26 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय पुरूष, 21 वर्षीय युवक, एमडीवी कॉलोनी से 27 वर्षीय युवक, नोखा से 32 वर्षीय पुरूष, लूनकरणसर , जेएनवीसी कॉलोनी से 2 वर्षीय बच्चा, रानीबाजार से तीन, रथखाना कॉलोनी से एक मरीज सामने आया है।