सुजानगढ़ में मिले पाँच कोरोना संक्रमित
कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, अभी अभी प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के पांच पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है। चुरू जिले के सुजानगढ़ में ये पॉजीटिव मिले हैं। अभी मिले पॉजीटिव सुजानगढ़ में सेंट्रल बैंक का एक कर्मचारी और शाखा प्रबंधक की पत्नी व रिश्तेदार भी कोरोना पॉजि़टिव मिले हैं वहीं वार्ड 28 निवासी युवक व धींगानिया बास का युवक भी पॉजीटिव पाए गए हैं।