हनुमानगढ़ में मिले चार कोरोना संक्रमित
आज हनुमानगढ़ जिले में अभी कुछ देर पहले प्राप्त रिपोर्ट में चार लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। जिनमें से 3 नोहर से और एक टिब्बी की ग्राम पंचायत सिलवालाख़ुर्द से हैं। ये चारों हरियाणा के हिसार में 28-29 जून को शादी में शामिल होकर आए थें। जिले में इसी शादी में शामिल हुए 22 लोग पीलीबंगा के पहले ही पॉजीटिव हो चुके हैं। जिलें में अब तक 116 लोग पॉजीटिव हो चुके हैं।