बीकानेर में अभी मिले कोरोना पॉजिटीव इन क्षेत्रों से हैं
बीकानेर शहर में कोरोना संक्रमण ने अब रफ्तार ओर तेज कर ली है। प्रतिदिन नये नये क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित आ रहे है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 14 नये केस रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इसमें बीकानेर के 9 है। इनमें 74 वर्षीय पुरूष भीनासर, 58 वर्षीय वैष्णो देवी मंदिर, 36 वर्षीय मेडिकल कॉलेज का कार्मिक, 59 वर्षीय करणीनगर का पुरूष, गंगाशहर निवासी 29 वर्षीय पुरूष, 39 वर्षीय पुरूष नत्थूसर गेट, 55 वर्षीय महिला शिवबाड़ी की, 35 वर्षीय पुरूष जस्सूसर गेट, 52 वर्षीय पुरूष मेडिकल कॉलेज कार्मिक बताएं जा रहे है।