जयपुर. सोना और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. लगातार बढ़ोतरी के बाद दोनों कीमती धातुओं के भावों में दो दिन गिरावट आई, लेकिन चांदी ने फिर अपना रास्ता बदल लिया है. सोने के भावों में जहां गिरावट आ रही है वहीं, चांदी के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि पिछले कई सप्ताह से सोना और चांदी के भावों आसमान छू रखा हैं. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय व स्थानीय स्तर पर सोने के मुकाबले चांदी की मांग अधिक है इसलिए इस सीजन चांदी के भाव में भारी उछाल आया था.
चांदी के भाव अपने अब तक इतिहास में सबसे अधिक पहुंच गए हैं. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भावों की अपडेट जारी की है. आज सोने और चांदी दोनों के भावों में बदलव आया है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना और चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें.
सोना में गिरावट, चांदी के भाव बढ़े
जयपुर सर्राफा मार्केट में सोने और चांदी दोनों के भावों में बदलाव आया है. आज शुद्ध सोने के भाव में 1000 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गई है. लगातार गिरावट के बाद इनके भावों एक लाख रुपए से नीचे आ गए हैं. गिरावट के बाद शुद्ध सोने के भाव 98,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी आज 1000 रुपए की कमी आई है. ऐसे में इसके भाव 92,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इधर, चांदी की बात करें तो पिछले कई दिनों से इसके भाव भाव गिरने के बाद आज इसके भावों में फिर भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आज इसमें इसमें भी 1000 रुपए की ही बढ़ोतरी आई है. इससे पहले कल इसमें 1200 रुपए का उछाल आया था. इससे अब इसके भाव 10,9900 रुपए प्रति किलो हो गए है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि चांदी के भाव अपने उच्चतम स्तर पर है.
जानिए कब मिलेगी राहत
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि 6 जुलाई से सोना और चांदी के भावों में गिरावट आ सकती है. उन्होंने बताया कि 6 जुलाई देवशयन एकादशी से मंगलिक कार्यों पर रोक लगाने वाली है. इसके कारण चार माह तक मांगलिक कार्य पर प्रतिबंध रहता है. देवउठनी एकादशी (1 नवंबर) के बाद ही मांगलिक कार्य वापस शुरू होते हैं. ऐसे में इस में इस दौरान दोनों कीमती धातुओं के भावों में भारी गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इससे पहले इनके भावों में गिरावट के आसार कम हैं. उन्होंने बताया कि हर बार मलमास के समय दोनों कीमती धातुओं के भाव में भारी गिरावट आती है.