जयपुर. राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195 में एक यात्री ने शराब के नशे में महिला क्रू मेंबर के साथ बदतमीज़ी की. यह घटना विमान के उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही शुरू हुई और जयपुर तक पहुंचते-पहुंचते स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी यात्री फ्लाइट में चढ़ते ही नशे की हालत में था. फ्लाइट के दौरान उसने महिला क्रू से बार-बार बहस की, अपशब्द कहे और अनुचित व्यवहार किया. अन्य यात्रियों और फ्लाइट स्टाफ ने उसे कई बार शांत करने की कोशिश की, लेकिन उसका व्यवहार और अधिक उग्र होता चला गया.
लैंड करते ही आरोपी यात्री को किया गया गिरफ्तार
महिला क्रू मेंबर ने स्थिति की जानकारी तुरंत फ्लाइट कमांडर को दिया. कमांडर ने सुरक्षा के मद्देनज़र स्थिति को नियंत्रण में रखा और विमान के जयपुर में लैंड करते ही सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. जैसे ही फ्लाइट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया, आरोपी यात्री को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर प्रारंभिक पूछताछ की और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विमानन अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. पुलिस के अनुसार, जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी यात्री के विरूद्ध कार्रवाई
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हम अपनी सभी क्रू सदस्यों की सुरक्षा और गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. इस तरह के अनुशासनहीन और असामाजिक व्यवहार के लिए हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है. आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत हर संभव सख्त कदम उठाए जाएंगे. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हवाई यात्राओं के दौरान यात्री अनुशासनहीनता की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. एयरलाइन कर्मचारियों, विशेषकर महिला क्रू मेंबर्स के खिलाफ अभद्रता, धमकी और हाथापाई की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं.
इससे एविएशन इंडस्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों की मानसिक सुरक्षा और वर्क एनवायरमेंट को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि एयरलाइंस और DGCA को ऐसे यात्रियों पर लंबी अवधि का फ्लाईंग बैन लगाना चाहिए और तत्काल कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.