बीकानेर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, अब इतने और मिले पॉजिटीव
बीकानेर में कोरोना अब विकराल रूप लेता जा रहा है। पिछले कई दिनों से रौजाना पचास से ज्यादा नये संक्रमित बीकानेर जिले व शहर के अनेक अनेक भागों से आ रहे है। गुरूवार को आई रिपोर्ट में 14 नये केस रिपोर्ट हुए है। इनको मिलाकर आंकड़ा अब 709 हो गया है।
एक रेल कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में
उधर दोपहर आई दो जनों की रिपोर्ट में एक रेलवे वर्कशॉप का कर्मचारी है जो राजविलास कॉलोनी निवासी है। वहीं दूसरी पॉजिटिव मदीना मजिस्द की 58 वर्षीय वृद्वा है