जयपुर. शुक्रवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7217 में तकनीकी खराबी आ गई. यह फ्लाइट सुबह 8:35 बजे जयपुर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन उड़ान से ठीक पहले उसमें तकनीकी खराबी सामने आई. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, यात्रियों की बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और विमान टैक्सी-वे से रनवे की ओर बढ़ रहा था. उसी दौरान पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का आभास हुआ. सावधानी बरतते हुए विमान को रनवे पर ले जाने की बजाय एप्रन एरिया (जहां विमान खड़ा रहता है) में लौटा लाया गया.
इसके बाद फ्लाइट के सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया. किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इंडिगो एयरलाइंस की तकनीकी टीम ने तुरंत विमान की जांच शुरू कर दी है. एयरलाइन के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी जोखिम से पहले ही सतर्क कदम उठाए गए.
पहले भी कई फ्लाइटें प्रभावित
इससे पहले 23 जून को एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-दुबई फ्लाइट IX-195 में भी तकनीकी खराबी आ गई थी. रनवे पर पहुंचने के बाद फ्लाइट को एप्रन पर वापस लाया गया. यात्रियों को विमान में चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा और बाद में उड़ान रद्द कर दी गई.
वहीं 20 जून को इंडिगो की लखनऊ जाने वाली फ्लाइट भी जयपुर एयरपोर्ट पर करीब दो घंटे तक तकनीकी कारणों से फंसी रही थी. यात्रियों ने एयरलाइन की बदइंतजामी को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किए थे.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी दिक्कतें
एयर अरेबिया की जयपुर-शारजाह फ्लाइट G9-436 को हाल ही में उड़ान भरने से पहले तकनीकी खराबी के चलते तीन घंटे के लिए रोक दिया गया था. इंजीनियरिंग टीम की निगरानी में दिक्कत ठीक होने के बाद ही विमान रवाना किया गया.