राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. मानसून ने गुरुवार को बीकानेर संभाग में एंट्री कर ली. इसके साथ ही श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में अच्छी बारिश हुई. इन जिलों के कई इलाकों में 3 इंच तक पानी बरसा. जयपुर में रात को तेज बारिश हुई. वहीं, सीकर, नागौर, जोधपुर, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा, जैसलमेर, कोटा और झालावाड़ में भी तेज बारिश हुई. इसके अलावा कई जगह सड़कों पर पानी भर गया. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बांसवाड़ा और डूंगरपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि 19 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा भंगड़ा (बांसवाड़ा) में 115 मि.मी. दर्ज की गई. इसके अलावा तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
जयपुर में झमाझम बारिश
जयपुर में शुक्रवार सुबह-सुबह ही मौसम ने करवट ली है. सुबह करीब 6:30 बजे से शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश का शुरू हो गया, जो अब भी धीरे-धीरे जारी है. कहीं हल्की फुहारें पड़ रही हैं तो कहीं तेज बौछारें देखने को मिल रही हैं. बारिश से मौसम ठंडक हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शहर के प्रमुख इलाकों में सड़कों पर पानी भरने की स्थिति भी देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
ये रहा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 35.3 डिग्री, अलवर 36.0 डिग्री, जयपुर में 34.4 डिग्री, सीकर में 36.0 डिग्री, कोटा में 34.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 31.8 डिग्री, बाड़मेर में 40.6 डिग्री, जैसलमेर में 41.3 डिग्री, जोधपुर में 37.3 डिग्री, बीकानेर में 40.0 डिग्री, चूरू में 37.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.2 डिग्री और माउंट आबू में 26.0 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 25.9 डिग्री, अलवर में 27.2 डिग्री, जयपुर में 27.2 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 27.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.5 डिग्री, बाड़मेर 30.1 डिग्री, जैसलमेर में 30.5 डिग्री, जोधपुर में 27.3 डिग्री, बीकानेर में 30.2 डिग्री, चूरू में 29.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.2 डिग्री और माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने व कहीं-कहीं आरी बारिश होने की प्रबल संभावना है. 27 जून को उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग में व शेष सप्ताह के दौरान जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में प्रथम सप्ताह में अनेक भागों में बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है.
बारिश का अलर्ट
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बीकानेर, जोधपुर संभाग में 27 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और जोधपुर संभाग में 27 व 28 जून तथा बीकानेर संभाग में 29 जून को एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 30 जून से बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है.