श्री डूंगरगढ के लाल ने रचा कीर्तिमान, 12वीं विज्ञान में आये 99.60 प्रतिशत
श्री डूंगरगढ की भारती निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र श्याम सुंदर शर्मा पुत्र कमल कुमार शर्मा ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 99.60 प्रतिशत अंक लाकर उपखण्ड का नाम जिले में नही बल्कि राज्य में रोशन किया है।
श्याम सुंदर ने अंग्रेजी में 100 में से 100, केमेस्ट्री में 100 में से 100, फिजिक्स में 100 में से 100, गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। सिर्फ हिंदी में 100 में से 98 अंक आये। विद्यालय संचालक ओम प्रकाश स्वामी ने बताया कि इस वर्ष आये परीक्षा परिणाम में भारती निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6 बच्चो ने 98 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। श्याम सुंदर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया