उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अगले एक साल तक फ्री मिलेंगे एलपीजी सिलेंडर
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सीसीईए की बैठक खत्म हो चुकी है और जैसी उम्मीद थी सरकार ने उसी के मुताबिक कदम उठाए हैं । कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपए के एग्री इंफ्रा फंड को मंजूरी मिल गई है। सबसे बड़ी खबर उज्जवला योजना को लेकर है कि इस योजना के तहत EMI डेफरमेंट को एक साल के लिये बढ़ा दिया गया है जिसका मतलब है कि अगले एक साल तक लाभार्थियों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर मिल सकेंगे ।
इस मीटिंग में आज कारोबारियों और कर्मचारियों को राहत देने के लिए ईपीएफ में 24 फीसदी सपोर्ट जारी रखने का फैसला लिया है।
पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत जिन कंपनियों में 100 कर्मचारी तक मौजूद हैं और इनमें से 90 फीसदी कर्मचारी 15 हजार रुपये से कम महीने में कमाते हैं, ऐसी कंपनियों और उनके कर्मचारियों की ओर से EPF में योगदान सरकार दवारा दिया जा रहा है। सरकार अब ईपीएफ योगदान का पूरा 24 फीसदी अगस्त तक भरेगी। इससे 3.67 लाख नियोक्ताओं और 72.22 लाख कर्मचारियों का राहत मिलेगी.
गरीब कल्याण अन्न योजना को मिली मंजूरी-
इसके अलावा गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक जारी रखने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब 80 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को आने वाले कृषि और त्योहारों के सीजन में बढ़ने वाले खर्चे से काफी राहत मिलेगी। मोदी सरकार की इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अगले 5 महीने तक 5 किलो अनाज और 1 किलो चना मुफ्त मिलेगा।