रेवदर के करोटी गांव में स्थित बस स्टैंड पर एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है. यह घटना मध्य रात्रि की बताई जा रही है, जब चोरों ने ना केवल महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक दुकान से एक CCTV कैमरा चुराया बल्कि पास ही स्थित चामुंडा सब्जी की दुकान से दो कैरेट आम भी ले गए. इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे अन्य CCTV कैमरों में कैद हो गया, जिसमें चार संदिग्ध चोर साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. रेवदर पुलिस ने इस फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है.
करोटी बस स्टैंड, जो रेवदर के व्यस्ततम इलाकों में से एक है, वहां इस तरह की घटना ने स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है. महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक, सुरेश कुमार ने बताया कि सुबह जब वे दुकान खोलने आए तो बाहर लगा CCTV कैमरा गायब था. उन्होंने तुरंत दुकान के अंदर लगे कैमरों की फुटेज चेक की, जिसमें चार संदिग्ध लोग रात के अंधेरे में चोरी करते हुए दिखाई दिए.
पास ही की चामुंडा सब्जी दुकान के मालिक, रामेश्वर प्रसाद ने भी चोरी की पुष्टि की. उनके अनुसार, चोरों ने उनकी दुकान से दो कैरेट आम चुराए, जिनकी कीमत लगभग 5,000 रुपये थी. रामेश्वर ने कहा, “हम छोटे व्यापारी हैं और ऐसी चोरी हमारी आजीविका पर सीधा असर डालती है. पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.”
रेवदर थाने के प्रभारी, इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में ले लिया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है. फुटेज में चार संदिग्ध स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक व्यक्ति कैमरा चुराते हुए और अन्य तीन आम के कैरेट ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि करोटी बस स्टैंड पर पहले भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन इस बार चोरों की हिम्मत ने सभी को हैरान कर दिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि चोरों ने संभवतः CCTV कैमरा इसलिए चुराया ताकि उनकी पहचान छिपाई जा सके. हालांकि, दुकान के अंदर लगे अन्य कैमरों ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया.