संभाग के सात मेडिकल स्टोर के लाइसेंस हुए निलंबित
बीकानेर संभाग में औषधि नियंत्रक विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए श्रीगंगानगर में सात मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलम्बित कर दिए हैं। पता चला है कि इन मेडिकल द्वारा नियमों के विपरीत अपने अनुज्ञा पत्र का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा था। टीम ने राधे कृष्णा मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर,आदित्य मेडिकल स्टोर दौलतपुरा, बालाजी एजेन्सी अनूपगढ़,शिव मेडिकल स्टोर सूरतगढ़,गुरू जम्बेश्वर मेडिकल स्टोर गांव प्रतापपुरा,कान्त मेडिकल स्टोर नई मण्डी घडसाना,एस.पी. मेडिकोज हिन्दुमलकोट के लाइसेंस निलम्बित किए है। सहायक निदेशक औषधि डी. एस् उप्पल ने इसकी जानकारी दी हैं।