करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 24 जून यानी आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है. आज मकर राशि के जातकों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. विशेषरूप से व्यापारी और नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को आज ज्यादा सावधान रहना होगा. हिंडौन के ज्योतिषी पं. धीरज शर्मा के अनुसार, व्यापारी वर्ग के लोग अगर आज कोई कर (Tax) से संबंधित कोई कार्य कर रहे हैं तो उसे सावधानी से करें. नौकरीपेशा लोगों के भी आज किसी पारिवारिक चिंता के चलते कार्य प्रभावित होंगे. मकर राशि के लवर्स के लिए भी आज परिस्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगी. लवर्स को भी आज सावधान रहना होगा.
व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को आज टैक्स-रिटर्न फाइल करते समय सावधानी बरतनी होगी. आज जल्दबाजी में कोई कार्य करना आपके लिए परेशानी भरा रह सकता है. पैसों के लेनदेन और किसी को उधार देने से पहले भी इस क्षेत्र के लोगों को आज सतर्कता रखनी होगी. आज के दिन को शुभ बनाने के लिए मकर राशि के जातक घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा का अवश्य पाठ करें.
नौकरी में आज होंगे कार्य प्रभावित
नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों के आज किसी पारिवारिक कारण और चिंता से कार्य प्रभावित रहेंगे. घर से अनावश्यक फोन कॉल आने से आज आपको ऑफिस में बॉस की फटकार भी सुनने को मिल सकती है. परेशानियों से हटकर ऑफिस में काम पर फोकस करना आज आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा.
लवर्स के लिए भी परिस्थिति आज ज्यादा अनुकूल नहीं रहेंगी. लवर्स आज अपने लव-रिलेशन में विश्वास और समझ बढ़ाने के लिए बातों को जरुर शेयर करें. किसी भी बात को आज अपने पार्टनर से ना छुपाए. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन मकर राशि के जातकों को मौसमी बीमारियों से सावधान रहना होगा.