जयपुर. राजस्थान में मानसून रफ्तार पकड़ चुकी है और अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. नदियों से लेकर नाले तक उफनाई हुई है और कई शहरों में सड़कें जलमग्न है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए पूर्वी राजस्थान के लिए भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. 24 जून को कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और आस-पास के क्षेत्रों में भी 25 से 27 जून के बीच आंधी-बारिश का दौर बढ़ सकता है.उत्तर प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण और बंगाल की खाड़ी तक फैले टर्फ सिस्टम के कारण लगातार नमी का प्रवाह हो रहा है.जिससे मानसून की सक्रियता बनी हुई है. इसके प्रभाव से 27 जून से एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में बारिश की तीव्रता बढ़ने के आसार हैं.
राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश के चलते सोमवार को कई जिलों में 1 से लेकर 7 इंच तक बारिश हुई. कई जगहों पर सड़कों पर डेढ़ से तीन फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित रही. चूरू के सरदारशहर में दो घंटे की झमाझम बारिश से मुख्य बाजार की सड़क जलमग्न हो गई. सीकर, झुंझुनूं और कोटा में रुक-रुककर बारिश होती रही. इसके अलावा जयपुर में भी तेज बारिश दर्ज की गई. बारां जिले के मांगरोल में तो भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए. नागौर, दौसा और कोटपूतली में भी बरसात हुई. यानी, राजस्थान के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का असर रहा. राज्य राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलाें का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 33.0 डिग्री, अलवर 36.4 डिग्री, जयपुर में 35.7 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 27.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33.3 डिग्री, बाड़मेर में 38.9 डिग्री, जैसलमेर में 41.7 डिग्री, जोधपुर में 34.4 डिग्री, बीकानेर में 38.9 डिग्री, चूरू में 36.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 42.6 डिग्री और माउंट आबू में 24.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 25.5 डिग्री, अलवर में 28.6 डिग्री, जयपुर में 26.4 डिग्री, सीकर में 25.5 डिग्री, कोटा में 26.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.3 डिग्री, बाड़मेर 29.4 डिग्री, जैसलमेर में 29.7 डिग्री, जोधपुर में 26.9 डिग्री, बीकानेर में 30.2 डिग्री, चूरू में 27.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 31.6 डिग्री और माउंट आबू में 18.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए बारां व बूंदी में रेड अलर्ट और आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में एक जून से अब तक सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं राजधानी जयपुर में एक जून से अब तक सामान्य से 124 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई बांधों में पानी की आवक भी बढ़ गई है. विभाग के अनुसार आज कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर और जोधपुर, बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.
इसके अलावा विभाग ने पश्चिमी राज के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25 से 27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में पुनः 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.