गांवो में झूम के बरसा सावन, मोमासर में रुक रुककर हुई बारिश
बीकानेर सहित जिले के ग्रमीण क्षेत्रो में बुधवार को मानसून मेहरबान हुआ, अलग अलग हिस्सों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पलाना, नोखा, आडसर, बंधनाऊ, मोमासर, सरदारशहर आदि क्षेत्रों में बुधवार को अच्छी बरसात हुई। मोमासर में दोपहर बाद से रुक रुक कर तेज बरसात होने के समाचार है। गांव के कई हिस्सों निचले इलाको में पानी भर गया।
देखें फोटो