Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

यूपी पुलिस एसआई भर्ती पर आई बड़ी अपडेट, कांस्टेबल से पहले

यूपी पुलिस में एसआई के 4543 पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया अगले माह शुरू हो सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सब इंस्पेक्टर सीधी भर्ती की कवायद जल्द शुरू करने जा रहा है। कांस्टेबल के 19220 पदों पर नई भर्ती निकालने से पहले एसआई भर्ती निकालने का अहमियत दी जा रही है। गौरतलब है कि डीजीपी मुख्यालय द्वारा भर्ती बोर्ड को 19220 कांस्टेबल एवं उसके समकक्ष पदों एवं एसआई वं उसके समकक्ष 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती के लिए कुछ बिंदुओं पर शासन की मंजूरी मांगी गई हैं। शासन से अभी तक सहमति नहीं मिलने की वजह से इसमें और देरी हो सकती है। लेकिन इस बीच एसआई भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी तेजी से जारी है। अगले माह नई एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन का तोहफा मिल सकता है।

भर्ती बोर्ड ने इन भर्तियों का विज्ञापन अप्रैल माह में निकालने की बात कही थी लेकिन इसमें देरी हो गई है। अब तक ये भर्तियां नहीं निकल सकी हैं।

Advertisement Box

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष और डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सब-इंस्पेक्टर के 4543 पदों का अधियाचन मिला है। इसमें सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस के 4242 पद, सब इंस्पेक्टर महिला पीएसी के 106 पद (बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ), प्लाटून कमाण्डर/सब इंस्पेक्टर के 135 पद, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमाण्डर/एसआई के 60 पद शामिल हैं।

आयु सीमा में 3 साल छूट

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में तीन साल की छूट दी जाएगी। यह छूट सिर्फ इस बार ही मिलेगी।

यूपी पुलिस SI के लिए योग्यता (पिछली भर्ती के आधार पर)

यूपी पुलिस एसआई भर्ती में किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।

वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये ।

कद-काठी ( PST में देखी जाएगी ये योग्यता) के संभावित नियम इस प्रकार है

ऊंचाई – सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी, एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी ।

ऊंचाई – सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी, एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी ।

सीना

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी। ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिलाओं के लिए

ऊंचाई

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 152 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी

वजन

सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम

शारीरिक दक्षता परीक्षा के संभावित नियम इस प्रकार है- पुरुषों के लिए – 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

कांस्टेबल के 19220 पद

डीजीपी मुख्यालय से आरक्षी पद पर सीधी भर्ती के लिए 19220 पद का अधियाचन भेजा गया। इसमें आरक्षी पीएसी के 9837 पद, आरक्षी यूपी विशेष सुरक्षा बल में 1341 पद, आरक्षी पीएसी महिला बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ महिला बटालियन में 2282 पद, आरक्षी नागरिक पुलिस के 3245 पद, आरक्षी पीएसी/सशस्त्रत्त् पुलिस के 2444 पद, आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 71 पद हैं।

जेल वार्डर के 2833 पद: कारागार मुख्यालय बंदी रक्षक (जेल वार्डर) के 2833 पदों पर भर्तियां करेगा। साथ ही रेडियो सहायक परिचालक के 44 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1153 पदों पर भर्ती अप्रैल-मई में होगी।

आज है सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात, जाने इसकी वजह
आज फोकस में

आज है सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात, जाने इसकी वजह

नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी ने वर्दी में दी अंतिम विदाई
आज फोकस में

नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी ने वर्दी में दी अंतिम विदाई

कॉफी विद कॉकरोच! स्वाद के साथ निगल रहे हैं कीड़े – FDA ने भी मान ली सच्चाई!
आज फोकस में

कॉफी विद कॉकरोच! स्वाद के साथ निगल रहे हैं कीड़े – FDA ने भी मान ली सच्चाई!

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला
आज फोकस में

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला

“रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे ” पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का यह आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल
आज फोकस में

“रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे ” पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का यह आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल

बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी और भारत को लेकर दिए गए बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया
आज फोकस में

बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी और भारत को लेकर दिए गए बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें