श्री डूंगरगढ में मिला कोरोना संक्रमित आडसर बास का
आज रात 10 बजे आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बीकानेर में 8 कोरोना संक्रमित मिले है, जिनमे से एक डूंगरगढ क्षेत्र का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये व्यक्ति आडसर बास का बताया जा रहा है, लेकिन उसके द्वारा लिखाये गए मोबाइल नम्बर बाड़मेर जिले से है, ऐसे में विभाग को इस 36 वर्षीय युवक को ढूंढने में मेहनत करनी पड़ रही है। पहले विभाग आडसर गांव में खोजबीन में लगा था, बाद में पता चला कि ये डूंगरगढ के ही आडसर बास का है। वही हिसार में हुई शादी में शामिल डूंगरगढ के 19 लोगो की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।