हनुमानगढ़ में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 23 पॉजिटीव मिले
बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में आज दोपहर को जारी हुई रिपोर्ट में एक साथ 23 कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है। जिसमें 22 पीलीबंगा से और 1 जंक्शन के सुरेशिया से है। जानकारी के अनुसार पीलीबंगा के 22 संक्रमित लोग 28-29 जून को एक शादी में हिसार गये थे, उसी शादी में नोहर के 3 और सिलवाला खुर्द के 6 लोगों के भी जाने की सूचना है। सभी के सैंपल लिए गये जो कि पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है। बताया यह भी जा रहा है कि उसी शादी में शामिल होने के बाद श्रीगंगानगर के पदमपुर से 3 और हिसार से भी 17 लोग कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है तथा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से भी कई लोगों के उस शादी में शामिल होने की सूचना मिल रही है।