राजस्थान की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. राजस्थान की मॉडल और ऐक्ट्रेस शीना पाराशर ने हाल ही में दिल्ली में ग्लैमनैंड ग्रुप की ओर से आयोजित ‘मिस यूनिवर्स राजस्थान-2025’ खिताब जीता हैं, और अब वह ‘मिस यूनिवर्स इंडिया’ की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, आपको बता दें मिस यूनिवर्स राजस्थान प्रतियोगिता में शीना पाराशर ने फेसन और रैंप पर मॉडलिंग के साथ शालीनता, आत्मविश्वास, प्रतिभा और चुनौतीपूर्ण सवालों के जवाब देकर ‘मिस यूनिवर्स राजस्थान-2025’ का ताज पहना. आपको बता दें इस प्रतियोगिता में शीना के अलावा आकांक्षा चौधरी फर्स्ट रनरअप और नव्या शेखावत सेकेंड रनरअप रहीं थी.
दिल्ली में ग्लैमनैंड ग्रुप की ओर से आयोजित ‘मिस यूनिवर्स राजस्थान-2025’ प्रतियोगिता में भारत के हर<br />राज्य से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न चरणों में प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक किया. लेकिन आखरी चरण तक शीना ने अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व का प्रदर्शन करते हुए इस खिताब को जीता. शीना पाराशर ने राजस्थान की कला संस्कृति, और अपनी प्रतिभा से राजस्थान का नाम रौशन किया है. इस प्रतियोगिता में जज के रूप में मिस रिया सिंघा थी जो मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रह चुकी हैं.
शीना पारासर एक सामान्य परिवार से आती हैं और उनका जन्म 9 मार्च 2001 को होली के दिन अजमेर में हुआ था. जन्म के बाद ही सबसे पहले नर्स ने उसकी नानी को बुलाकर कहा था आपके यहां हीरोइन हुई है. मां राखी पाराशर का मानना है कि शीना में बाय बर्थ ही मॉडलिंग का टैलेंट आया है. बचपन से ही शीना को आस-पड़ोस के लोग ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन कहकर बुलाते थे. शीना की मां राखी पाराशर ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. शीना के पिता एक फुटबॉल कोच हैं और वे चाहते थे की शीना भी स्पोर्ट्स ज्वॉइन करे. इसके लिए छठी क्लास से ही स्पोर्ट्स के लिए स्टेडियम भेजा करते थे. लेकिन शीना का खेलने में मन नहीं था. मॉडलिंग करने को लेकर परिवार में वोटिंग हुई तब से शीना ने मॉडलिंग के रास्ते पर चल पड़ी.
बचपन से ही शीना पाराशर की रूची मॉडलिंग में रही. वह बचपन में घर में ही कैटवॉक वगैरह किया करती थी, स्कूल के दिनों में शीना पढ़ने में भी काफी होशियार थी. स्कूल से कॉलेज तक के सफर तक पहुंचते ही शीना ने सबसे पहले कॉलेज में भी मिस सोफिया का खिताब जीता. इसके बाद शीना का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ा और कॉलेज से ही उन्होंने अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए गूगल के जरिए ड्रेस को ऑब्जर्व करना और कैटवॉक मूवमेंट सहित डांसिंग, क्वेश्चन आंसर्स, न्यूज पेपर्स पढ़ना और बोलने की तैयारी शुरू की.
शीना पाराशर मिस राजस्थान और मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है. इसके अलावा इजिप्ट (मिस्त्र) में आयोजित ‘मिस एलिट वर्ल्ड-2024 में 40 प्रतिभागी को हराकर वह मिस एलिट वर्ल्ड का खिताब भी जीत चुकी हैं. शीना ने इन प्रतियोगिताओं के अलावा मिस एलिट इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. शीना पाराशर राजस्थान के अलावा देश-विदेश की कई बड़ी मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं और देश के लिए कई अवार्ड जीते हैं.
आपको बता दें कि शीना पाराशर मॉडलिंग के साथ कई बड़े ब्रांड के लिए फोटोशूट से लेकर ब्रांड प्रोमोशन के लिए काम कर चुकी हैं. मॉडलिंग के साथ ही वह अलग-अलग देशों में फेशन जगत से जुड़े काम भी करती हैं. लगातार मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान के साथ शीना पाराशर ने राजस्थान का भी नाम दुनियाभर में रोशन किया है.