बीकानेर में मिले 6 और कोरोना संक्रमित, देखिये किस क्षेत्र के हैं
बीकानेर में कोरना का कहर जारी है। सुबह 3 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 6 पॉजिटव नए मरीज सामने आए है । जिनमे 55 वर्षीय सर्वोदय बस्ती , 24 वर्षीय युवक फड़बजार , 24 वर्षीय युवक जस्सूसर गेट , 56 वर्षीय महिला जेएनवी कॉलोनी , 53 वर्षीय पुरुष नाल रॉड , 35 वर्षीय पुरूष , 40 वर्षीय पुरुष पवनपुरी , 69 वर्षीय महिला बारह गुवाड़ चोक , 38 वर्षीय पुरूष नत्थूसर बास से है ।