लूणकरणसर के कई क्षेत्रों में लगी निषेद्याज्ञा, देखिये पूरे आदेश
लूणकरणसर में सोमवार को 25 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी ने शहर के क्षेत्रों में निषेद्याज्ञा लगा दी गयी है। इन क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओ को छोड़कर अन्य समस्त व्यवसायिक एंव वाणिज्यक संस्थान बन्द रहेंगे। इन क्षेत्रों में सामूहिक गतिविधियों, रैली, जुलूस, सभा, समारोह पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित एंट्री पॉइंट पर चिकित्सा विभाग द्वारा टीम नियुक्त की जावेगी, जो बगेर स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति उक्त क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा, और ना ही उक्त क्षेत्र से बाहर निकल सकेगा। चिकित्सालय मेडिकल स्टोर चिकित्सा सेवाओ से जुड़े व्यक्ति संस्थान प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।