Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

मोदी के दिल में बाबासाहेब आंबेडकर…लालू की वायरल तस्वीर पर बोले PM- RJD उन्हें पैरों में रखती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं. पीएम ने सिवान में रैली को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आज इस मंच से हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास हुआ है. विकास के यह सारे प्रोजेक्ट बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएंगे. इन प्रोजेक्ट्स से हर समाज का जीवन आसान होगा. साथ ही पीएम ने कहा, हमने दिखाया गरीबी कम हो सकती है, वर्ल्ड बैंक भी भारत का मुरीद हो गया है. पीएम मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की वायरल तस्वीर पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी बाबासाहेब आंबेडकर को पैरों में रखती है. मोदी अपने दिल में रखता है. बाबासाहेब का अपमान बिहार नहीं सहेगा.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, लालटेन कहता है, परिवार का साथ, परिवार का विकास. आंबेडकर भी इस राजनीति के खिलाफ थे, वे अपमान करते हैं.अभी बाबासाहेब की तस्वीर के साथ इनलोगों ने क्या व्यवहार किया. RJD उनकी तस्वीर को पैरों में रखती है. मोदी अपने दिल में रखता है. बिहार बाबासाहेब का अपमान नहीं भूलेगा.

Advertisement Box

‘दुनिया भारत के विकास से प्रभावित’

पीएम ने कहा, मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. इस दौरे में मेरी कई नेताओं से बात हुई, सारे नेता भारत के विकास से बहुत प्रभावित हैं. वो भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनते देख रहे हैं. इस में बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है.

कांग्रेस-RJD पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा. पीएम ने कहा, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है. इन लोगों ने मिलकर ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. अनेक चुनौतियों को पार करते हुए सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है.

पीएम ने आगे कहा, मैं बिहारवासियों को विश्वास देने आया हूं, हमने भले ही बहुत कुछ किया हो, करते हैं, करते रहेंगे, लेकिन इतने से शांत होकर चुप रहने वाला मोदी नहीं है. मुझे तो बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है. आपके लिए करना है. अगर मैं बीते 10-11 सालों की बात करें तो 10 सालों में बिहार में 55 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़के बनी हैं. डेढ़ करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली मिली है. ढेड़ करोड़ लोगों को पानी का कनेक्शन दिया गया है.

“वर्ल्ड बैंक भी मुरीद”

पीएम ने कहा, गरीबी हटाओ के नारे हमारे देश ने बहुत सुने हैं. लेकिन जब आपने हमें मौका दिया. एनडीए सरकार ने दिखाया है कि गरीबी कम भी हो सकती है. बीते 1 दशक में रिकॉर्ड 25 करोड़ भारतीयों ने गरीबी को पराजित किया है. वर्ल्ड बैंक जैसी दुनिया की जानी-मानी संस्थाएं भारत की इस बड़ी उपलब्धी की प्रशंसा कर रही है. कांग्रेस, आरजेडी के राज में गरीबों को घर नहीं मिलता था. इलाज नहीं था, पढ़ाई , बिजली, गैस कनेक्शन, नौकरी नहीं थी. इन्हें गरीबी हटाने का सपना दिखाकर खुद के परिवार करोड़पति हो गए.

अपनी पार्टी की कामयाबी गिनाते हुए पीएम ने कहा, 4 करोड़ लोगों को पक्के घर मिल गए हैं. सिवान में 1 लाख से ज्यादा लोगों के पक्के घर बन गए हैं. हमारी सरकार मुफ्त राशन, बिजली, पानी की सुविधा भी दे रही है.

पीएम ने RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम ने आरजेडी-कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा, आरजेडी-कांग्रेस के कारनामे बिहार विरोधी है. जब भी यह लोग विकास की बात करते हैं तो लोगों को दुकान, उद्योग पर ताले लटकते दिखाई देते हैं, इसीलिए यह बिहार के नौजवानों के दिलों में कभी जगह नहीं बना पाए.

पीएम ने आगे कहा, हम कहते हैं, सबका साथ-सबका विकास लेकिन लालटेन वाले कहते हैं परिवार का साथ, परिवार का विकास. अभी मैंने देखा कि हाल ही में बाबा साहब की तस्वीर का अपमान किया. इन से लोगों ने माफी मांगने को कहा, लेकिन यह कभी माफी नहीं मांगेंगे.

आज है सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात, जाने इसकी वजह
आज फोकस में

आज है सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात, जाने इसकी वजह

नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी ने वर्दी में दी अंतिम विदाई
आज फोकस में

नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी ने वर्दी में दी अंतिम विदाई

कॉफी विद कॉकरोच! स्वाद के साथ निगल रहे हैं कीड़े – FDA ने भी मान ली सच्चाई!
आज फोकस में

कॉफी विद कॉकरोच! स्वाद के साथ निगल रहे हैं कीड़े – FDA ने भी मान ली सच्चाई!

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला
आज फोकस में

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला

“रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे ” पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का यह आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल
आज फोकस में

“रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे ” पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का यह आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल

बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी और भारत को लेकर दिए गए बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया
आज फोकस में

बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी और भारत को लेकर दिए गए बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें