राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर सिर उठा रहा है. गुरुवार, 20 जून 2025 को राज्य में 39 नए कोरोना मामले सामने आए, जिसके बाद इस वर्ष की कुल संख्या बढ़कर 583 हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन नए मामलों में जयपुर सबसे आगे है, जहां 19 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा उदयपुर में 7, जोधपुर में 3, चित्तौड़गढ़ में 2 और अलवर, भरतपुर, चुरु, दौसा, डूंगरपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और सीकर में एक-एक मामला दर्ज किया गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन नए मामलों में जोधपुर का केवल 4 दिन का नवजात शिशु और जयपुर की एक महीने की बच्ची भी शामिल है.
इस वर्ष अब तक राजस्थान में कोरोना के 583 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 336 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 245 मरीज अभी भी इस वायरस से जूझ रहे हैं. चिंताजनक बात यह है कि इस वर्ष दो मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान में 21 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर है. जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 364 मामले सामने आए हैं, जो राज्य में कोरोना के हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है. इसके अलावा, एक मामला मध्यप्रदेश के व्यक्ति का भी शामिल है, जो राजस्थान में पॉजिटिव पाया गया.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 की मौजूदगी के कारण मामले बढ़ रहे हैं. इस वैरिएंट को तेजी से फैलने वाला माना जा रहा है और इसके प्रभाव को समझने के लिए सभी नए मरीजों के सैंपल पुणे में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, उन्होंने मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराने की सलाह दी है.