कॉलेज, यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं सितम्बर में होगीं
यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन (UGC) ने ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द न करने का फैसला लिया है। आयोग ने माना है कि रिजल्ट जारी करने के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन, किसी भी संभव तरीके से परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए।केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आज हायर एजुकेशन सेकेट्री को पत्र लिखकर कॉलेज, यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित करने के लिए हरी झंडी दे दी है। पत्र में कहा गया है कि कॉलेजों के रिजल्ट तैयार करने के लिए परीक्षाएं आयोजित करना जरूरी है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आज विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नए दिशानिर्देश (guidelines) 2020 जारी किए गए हैं जिसके तहत यूनिवसिर्टी और कॉलेजों को फाइनल ईयर के एग्जाम आयोजित करना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि, यूजीसी की गाइडलाइन्स आने से पहले ही कई यूनिवर्सिटीज ने अपने स्तर पर ही एग्जाम्स को लेकर फैसला ले लिया था वहीं कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों फाइनल ईयर और सेमेस्टर एग्जाम के लिए यूजीसी की गाइडलाइन्स का इंतजार कर रहे थे।