मोमासर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
बीकानेर, मोमासर
सोमवार को स्थानीय भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम मोमासर में श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाई गयी।, और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया । भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् एवं प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक आदरणीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर सभी उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम किया। मोमासर मण्डल मीडिया प्रभारी पवन कुमार सैनी ने सबको सम्बोधित करते हुए बताया की देश की एकता व अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले डॉ. मुखर्जी जी के आदर्श, मूल्य व सिद्धांत हम सभी के लिए मार्गदर्शक व प्रेरणादायी हैं।
मानवता के सच्चे उपासक तथा सिद्धान्तवादी व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय मुखर्जी मानव मात्र की सेवा को ही ईश्वर की सेवा मानते थे। उन्होंने आजीवन राष्ट्र हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया तथा अपने अलौकिक विचारों से देशवासियों को एकजुट रहने की सीख दी।
इस अवसर पर मोमासर मंडल के मीडिया प्रभारी पवन कुमार सैनी, OBC मोर्चा संयोजक जितेन्द्र सैनी, OBC मोर्चा सहसंयोजक लुणाराम नाई, पूर्व जिला-परिषद् सदस्य सुभाष कमलिया, पवन कुमार प्रजापत, बाबूलाल गर्ग, प्रेम नायक, हरीश खटीक, सीताराम सुथार, अशोक कुमार शर्मा, निरंजन आत्रेय, आदि भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।