तीन महीने के बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने कोराना काल मे 3 महिने के बिजली बिल माफ करने का मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
बीकानेर- भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने आज जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व मे राजस्थान सरकार को कोराना काल खण्ड मे तीन महिने के बिजली बिल माफ करने का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी श्रीडुगरगढ को दिया जिसमे सरकार द्वारा बिजली माफ करने को कहा गया ज्ञापन देने से पुर्व भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी रैली के रूप मे शहर के मुख्य चोराये बाजार मे रैली के रूप मे काग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए चल रहे थे रैली भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पुर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार,पूर्व चेयरमैन रामेश्वरलाल पारीक,जिला मंत्री शिव प्रजापत,पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी,नगरपालिका उपाध्यक्ष हरि बाहेती,शहर अध्यक्ष महावीर प्रजापत,पार्षद संजय शर्मा, आईटी जिला संयोजक कोजूराम सारस्वत, राधेश्याम तापड़िया, महेश राजोतिया, शिव तावणीयाँ, थानमल भाटी, सुधीर स्वामी, जितेन्द्र झाबक, भवानी प्रकाश, रामसिंह, लोकेश सिद्ध, राजेश, रजत, जगदीश सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाकारी साथ थे
उपखण्ड कार्यालय मे मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को उपखंड अधिकारी श्रीडुगरगढ मार्फ़त ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यह मांग रखी गई की लोकडॉन के दौरान 3 महीनों का बिल पूर्ण तरह माफ किया जाए क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों के काम धंधे ठप्प थे दुकानें बंद थी मजदूर को मजदूरी नही मिल रही है व अनलॉक होने के पश्चात भी व्यापार बहुत धीमी गति से चल रहा है आम व्यक्ति की खाने का जुगाड़ भी मुश्किल से हो रहा है केन्द्र सरकार ने कोरोना राहत पैकेज के अंर्तगत विधुत कम्पनियों को 9000 करोड़ रुपये की घोषणा की है दूसरी और प्रदेश की कोंग्रेस सरकार बिजली के बिलों में प्रति यूनिट 40 पैसे से लेकर 95% तक की वृद्धि की है इस महीने बिल लगातार आ रहे हैं व स्थाई शुल्क नाम से लूट भी चला रखी है कोरोनावायरस के दौरान वृद्धि की गई यह अमानवीय है लोग करोना महामारी से भी लड़ रहै हैं और काम धंधे भी लगभग बंद जैसी है लोगों के द्वारा चुनी गई सरकार का यह नैतिक कर्तव्य बनता है की वह जनहित में फैसले ले और ऐसी जनता उम्मीद भी करती है इसलिए प्रदेश की कोंग्रेस सरकार को सभी प्रकार की परिस्थितियों को देखते हुए 3 महीने के सभी प्रकार के बिजली बिल चाहे वह कृषि बिल या व्यवसायिक बिल हो अथवा घरेलू बिल है सभी बिलों को पूर्णतया माफ करना चाहिए इससे लोगों को राहत मिले और जीवन कुछ आसान हो
इस अवसर पर आमजन व भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।