RSOS 10th, 12th Result 2025 Date & Time: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS), जयपुर आज यानी गुरुवार, 19 जून 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा संकुल परिसर में की है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://rsos.rajasthan.gov.in/home/dptHome के जरिए भी RSOS 10th, 12th Result 2025 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र नीचे दिए गए दो पोर्टलों के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.
rsos.rajasthan.gov.in
rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos
rsos.rajasthan.gov.in
rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos
परीक्षा में शामिल हुए 1 लाख से ज्यादा छात्र
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा आयोजित मार्च-मई 2025 सेशन की परीक्षा में कुल 1,03,004 छात्र सम्मिलित हुए थे. इसमें कक्षा 10वीं के 53,501 और कक्षा 12वीं के 49,503 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षाएं मुख्य रूप से 21 अप्रैल से 16 मई 2025 के बीच आयोजित की गईं थीं. हालांकि, भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाया गया. इन छह जिलों में शेष परीक्षाएं 28 मई से 30 मई 2025 के बीच संपन्न हुईं.