झुंझुनूं. सोशल मीडिया वाले प्यार की एक और कहानी सामने आई है. सोशल मीडिया पर हुए प्यार को अपनाने के लिए मेघालय की एक युवती करीब ढाई हजार किलोमीटर दूर चलकर राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ पहुंच गई. उसके दिल में बस एक ही ख्वाब था कि सोशल मीडिया पर जिससे दोस्ती हुई और प्यार हुआ उससे मिलना. लेकिन नवलगढ़ पहुंचते ही इस लड़की का ख्वाब उस समय चकनाचूर हो गया जब उसे उसका प्यार मिला ही नहीं. वह उसकी तलाश में नवलगढ़ में चूणा चौक में पागलों की तरह भटकती रही. गनीमत रही की स्थानीय लोगों की नजर उस लड़की पर पड़ गई और उन्होंने उसके बारे में पुलिस को सूचना दे दी.
सूचना के बाद नवलगढ़ पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. युवती से जब पूछताछ की गई तो प्यार की यह दास्तां सामने आई. 16 जून को थाना प्रभारी को सूचना मिली- चूना चौक क्षेत्र में एक युवती अकेली भटक रही है। पुलिस टीम ने युवती से पूछताछ की। युवती ने अपना नाम मुआन चैंग (बदला हुआ) बताया। वह मेघालय के अपर बागान, देहल री भोई की रहने वाली है। उसने बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती के बाद वह उससे मिलने नवलगढ़ आई है।. लेकिन उसे यहां उसका दोस्त नहीं मिला. इसके बाद नवलगढ़ पुलिस ने मेघालय पुलिस और उसके परिजनों से संपर्क किया.
पुलिस ने मेघालय पुलिस और युवती के परिजनों से संपर्क किया। पता चला कि मेघालय में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। 18 परिजनों और स्थानीय पुलिस की सहमति से युवती को जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया।
नवलगढ़ के पाटोदिया परिवार ने युवती के भोजन, आवास और हवाई यात्रा की व्यवस्था में मदद की। जिला पुलिस ने युवाओं को सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करने और फर्जी आईडी से सावधान रहने की सलाह दी है।