लूणकरणसर में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 25 संक्रमित मिले
बीकानेर 06.07.20
कोरोना का खतरा अब शहरो के साथ गांवों की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। बीकानेर के तहसील मुख्यालय लूणकरनसर में एक साथ 25 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिले के किसी ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि सभी पॉजिटिव एक ही क्षेत्र के हैं। इससे पहले लूणकरनसर से इक्का दुक्का पॉजिटिव आए थे लेकिन इतनी बड़ी संख्या में पहली बार आए हैं। इन सभी संक्रमितों को अब अस्पताल ले जाया जा रहा है।