बीकानेर – शहर के इन क्षेत्रों में मिले 23 संक्रमित
आज दोपहर को जारी हुई रिपोर्ट में 23 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। इससे पहले जारी हुई रिपोर्ट में तीन पॉजीटिव रिपोर्ट हुए थे। ऐसे में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 518 पहुंच चुका है जिनमें 19 मरीजों की मौत हो गई है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार अभी जारी हुई रिपोर्ट में मिले 23 पॉजीटिव में से दो संक्रमित अम्बेडकर कॉलोनी से, छह हनुमान हत्था क्षेत्र से, चार हुसैन मस्जिद क्षेत्र से, एक लखोटिया चौक से, एक नत्थूसर बास से, एक पाबूबारी से, दो पवनपुरी क्षेत्र से, एक आरसीपी कॉलोनी क्षेत्र से, एक सुजानदेसर से, एक सर्वोदया बस्ती क्षेत्र से, एक पारीक चौक से व दो ठंठेरा बाजार क्षेत्र से है।