*बीकानेर*
बीकानेर के खाजूवाला तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने 2 और गिरफ्तारियां की हैं, लेकिन अभी तक पुलिस मास्टरमाइंड केबी शिवा तक नहीं पहुंच पाई है। आरोपी को जिले के राजीव सर्किल से बस में भगाया गया था। जिसने आरोपी को भगाया उसे पुलिस ने दबोच लिया है।
खाजूवाला थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि इस मामले में जोधपुर के रामस्वरूप को गिरफ्तार किया गया है। रामस्वरूप और मनोज को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन मेड़ता रोड स्टेशन से हिरासत में लिया था। उनका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां से अब रामस्वरूप को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनोज का अभी इलाज चल रहा है।
*रामस्वरूप भी पैसे दोगुना करने वाले गिरोह का सदस्य*
जापत ने बताया – जोधपुर के हीरादेसर निवासी रामस्वरूप जाट इस पूरे मामले में शामिल बताया जा रहा है। वह तंत्र-मंत्र करके लोगों को पैसे दोगुना या उससे भी ज्यादा करने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। रामस्वरूप से इस मामले में कई नए खुलासे हो सकते हैं। बेरियावाली निवासी यूसुफ अली को भी गिरफ्तार किया गया है। यूसुफ पर पैसे लूटने और मारपीट करने का भी आरोप है। यूसुफ पर आरोप है कि उसने बी. शिवा को राजीव सर्किल पर छोड़ा था, जहां से वह भाग गया। अब उसे गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी टीम लगी हुई है।
*अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया*
प्रजापत ने बताया- सलमान की कार से 40 लाख रुपए बरामद हुए थे इससे पहले गिरफ्तार किए गए बेरियावाली निवासी मुश्ताक पडियार को 3 दिन की पीसी रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है। सलमान के घर के पास से उसकी कार से 40 लाख रुपए बरामद हुए थे। तंत्र-मंत्र मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस एसपी कावेंद्र सिंह सागर और एडिशनल एसपी कैलाश जांदू लगातार इस मामले की जांच कर रहे हैं। सीओ अमरजीत सिंह चावला भी बी. शिवा की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटे हैं।