Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

महागठबंधन की बैठक से झारखंड मुक्ति मोर्चा ‘आउट’ क्या टूट जाएगी हेमंत और तेजस्वी की दोस्ती?

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर अभी से राजनीतिक दलों ने अपने-अपने सियासी समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में बीते दिन इंडिया ब्लॉक (महागठबंधन ) की बैठक हुई. इस बैठक में आरजेडी और कांग्रेस जैसे प्रमुख दल शामिल हुए. हालांकि इस बैठक में झारखंड की सत्ता में काबिज और महागठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा को न्योता नहीं दिया गया. यही कारण है कि इस बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है.

चुनावी समीकरण को लेकर हुई महागठबंधन की बैठक से आउट हुई झारखंड मुक्ति मोर्चा के तेवर तल्ख हो गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से जब पूछा गया की महागठबंधन की बैठक में आपके दल को बुलाया नहीं गया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि हम कोई जबरदस्ती किसी बैठक में शामिल होने नहीं जाएंगे. साथ ही साथ उन्होंने ताल ठोकते हुए यह भी स्पष्ट किया कि हम लोग बिहार में चुनाव लड़ेंगे यह तय है.

Advertisement Box

हमने धर्म निभाया RJD भी निभाए- सुप्रियो भट्टाचार्य

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राजद और कांग्रेस को यह बात याद रखनी चाहिए कि हम लोग उन लोगों को पूरे सम्मान के साथ अपने साथ रखे हुए हैं. राजद को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब उनका एक विधायक था तो भी हम लोगों ने उन्हें मंत्री पद दिया था. हमने गठबंधन धर्म झारखंड में निभाया बिहार में राजद को गठबंधन धर्म निभाना चाहिए.

उचित समय आने पर शीर्ष नेतृत्व करेगा विचार- आरजेडी

झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से लगाए गए आरोपों और नाराजगी का आरजेडी ने जवाब दिया. झारखंड आरजेडी महासचिव और मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि महागठबंधन के तहत बिहार में जो पार्टी एक विचारधारा की है और बिहार में सक्रिय हैं. उन्हें उस बैठक में बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि रही बात झारखंड मुक्ति मोर्चा की तो, जब उचित समय आएगा तो शीर्ष नेतृत्व उस पर विचार करेगा.

उन्होंने कहा कि इस सब के बीच झामुमो का दावा ठोकना और दबाव बनाना यह सही नहीं है. हर पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़े और ज्यादा प्रदेशों में चुनाव लड़े, ताकि राष्ट्रीय पार्टी बन सके. झामुमो की सोच सही है, लेकिन बिहार में उनका जनाधार क्या है, यह उन्हें भी अच्छे से पता है. बिहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा का नेतृत्व करता कौन है…? कितने जिलों में उनका संगठन है यह उन्हें स्पष्ट करना चाहिए.

JMM को पेशेंस रखना होगा

आरजेडी नेता ने कहा कि JMM चाहे तो बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. हम बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में ही मजबूत स्थिति में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा का संगठन बिहार में मजबूत नहीं है. हालांकि महागठबंधन के तहत सीट शेयरिंग में उन्हें सम्मान मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें धैर्य रखना होगा.

बीजेपी ने पूरे मामले पर ली चुटकी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा को आमंत्रित नहीं किए जाने पर चुटकी ली है. विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री रहे सीपी सिंह ने कहा कि एक पुरानी कहावत है तोप मांगोगे तो ही बंदूक का लाइसेंस मिलेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा 16 सीट मांग रही है, तभी तो शायद उन्हें एक -दो सीट मिलेगा.

इन सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी JMM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने चुकी पिछले दिनों कहा था कि की बिहार के 16 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. 12 सीट तो तय हैं लेकिन हमारी तैयारी 16 सीटों पर चुनाव लड़ने की है. उन्होंने बिहार की उन विधानसभा सीटों के नाम भी गिना दी हैं, जहां से पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पांडेय के मुताबिक, बिहार की चकाई, कटोरिया, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूरनपुर, झाझा, छातापुर, सोनबरसा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर और मनिहारी की सीट शामिल है.

आज है सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात, जाने इसकी वजह
आज फोकस में

आज है सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात, जाने इसकी वजह

नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी ने वर्दी में दी अंतिम विदाई
आज फोकस में

नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी ने वर्दी में दी अंतिम विदाई

कॉफी विद कॉकरोच! स्वाद के साथ निगल रहे हैं कीड़े – FDA ने भी मान ली सच्चाई!
आज फोकस में

कॉफी विद कॉकरोच! स्वाद के साथ निगल रहे हैं कीड़े – FDA ने भी मान ली सच्चाई!

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला
आज फोकस में

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला

“रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे ” पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का यह आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल
आज फोकस में

“रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे ” पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का यह आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल

बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी और भारत को लेकर दिए गए बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया
आज फोकस में

बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी और भारत को लेकर दिए गए बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें