शुक्र है भगवान का, मैं बच गया. नहीं तो राजा की जगह आज मैं होता… ऐसा कहकर मध्य प्रदेश के धार निवासी मयंक रघुवंशी सिहर उठे. मयंक रघुवंशी के साथ ही सोनम का पहले रिश्ता तय हुआ था. दोनों के 25 गुण भी मिल गए थे. बात पक्की हो ही गई थी कि ज्योतिषाचार्य ने मयंक के परिवार को कुछ ऐसा बताया, जिससे यह रिश्ता टूट गया.
सोनम रघुवंशी नाम ऐसा है, जिसे आज की डेट में हर कोई जानता है. उसने अपने बॉयफ्रेंड की खातिर ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिससे वो जेल पहुंच गई. पूरा देश उसकी करतूत जानकर सन्न है. दरअसल, सोनम ने प्रेमी से शादी करने की खातिर अपने ही नए नवेले दूल्हे को मार डाला. मामले में कुल पांच गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमें हत्या का मास्टरमाइंड सोनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाह है.
कलयुगी पत्नी की ये करतूत जब उसके पुराने दूल्हे को पता चली तो उसने भी कई भेद खोले. बात डेढ़ साल पुरानी है. मध्य प्रदेश के धार जिले से सोनम रघुवंशी के लिए एक रिश्ता आया. यह परिवार था एक बिजनेसमैन का. नानेवाड़ी में रहने वाले कारोबारी हरीश रघुवंशी के बिजनेसमैन बेटे मयंक रघुवंशी का यह रिश्ता था. मयंक के मामा ने ही सोनम के बारे में उन्हें बताया. फिर दोनों परिवारों के बीच बात बढ़ी.
दोनों परिवार आपस में मिले. फिर गुणों का मिलान हुआ. मयंक और सोनम के 25 गुण मिले. परिवार इससे खुश हो गया. दोनों की शादी की डेट निकाली जाने लगी. लेकिन इस बीच मयंक के परिवार ने अपने ज्योतिषाचार्य के पास भी सोनम और मंयक की कुंडली दिखाई. तब मंयक के ज्योतिषाचार्य ने कहा- ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा. कुछ अनहोनी हो सकती है. मयंक और आपके परिवार को इससे नुकसान होगा. साथ ही यह रिश्ता आपको गंभीर स्थिति में भी डाल सकता है.
मयंक के परिवार ने तोड़ा रिश्ता
ज्योतिषाचार्य के मुंह से ऐसी बात सुनकर मयंक और उसका परिवार सन्न रह गया. उन्होंने खूब सोचा और फिर रिश्ते के लिए मना कर लिया. इसके बाद फरवरी में सोनम का रिश्ता राजा रघुवंशी से हुआ. फिर जो कुछ भी राजा के साथ हुआ वो तो जगजाहिर है.
‘शुक्र है मैं बच गया, नहीं तो…’
मयंक को जब राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी के शामिल होने का पता चला तो भी हैरान रह गया. उसने कहा- शुक्र है मैं बच गया. नहीं तो आज राजा की जगह मैं हो सकता था. मुझे तो ज्योतिषाचार्य ने बचा लिया. लेकिन चाहता हूं कि राजा के परिवार को न्याय जरूर मिले.