केरल- कोरोना को लेकर 2021 तक कि एडवाइजरी जारी
कोरोना का कहर लगातार जारी है, देश मे तेज़ी से बढ़ रहे पॉजीटिव के आंकड़े चिंताजनक हैं। इस बीच केरल ने बड़ा फैसला किया है। केरल में कोरोना से बचाव के दिशानिर्देशों का अगले एक साल तक पालन किया जाएगा। केरल सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों के पालन के नियम जुलाई-2021 तक लागू रहेंगे। बिना सरकारी इजाजत के कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा। केरल के सीएम ऑफिस से जारी आदेश में कहा गया है कि आज सुबह 6 बजे से ट्रिपल लॉकडाउन यानी ज्यादा प्रतिबंध तिरुवनंतपुरम में एक हफ्ते तक लागू रहेंगे।